Software कैसे बनाते है और इस से पैसे कैसे कमाते है

         
सबसे पहले हम जानते है की सॉफ्टवेयर का मतलब क्या है और हम इसे इस्तेमाल क्यों करते है।
आसान तरीको में बोला  जाये तो सॉफ्टवेयर एक कोड का पंक्तियां  है ,जिनका उपयोग कम्पुयटर के किसी विशेष काम को करने में किया जाता है अगर इसे हम एक उदहारण से समझे की सॉफ्टवेयर होता क्या है तो हमें समझने में आसानी मिलेगा ,आपने सुना होगा की लोग बोलते है की मुझे ये वाला सॉफ्टवेयर चाहिए मुझे वो वाला सॉफ्टवेयर चाहिये जैसे की मुझे एंटीवायरस की सॉफ्टवेयर चाहिए ,तो एंटीवायरस एक तरह का सॉफ्टवेयर हो गया जिसे आप लैपटॉप में इनस्टॉल करते हो वायरस से लैपटॉप को प्रोटेक्ट करने के लिए। 

 Software  से पैसे कैसे कमाते है 

अब हम ये समझते है की सॉफ्टवेयर से पैसे कैसे कमाते है उदहारण के लिए internet  पर हजारो लाखो सॉफ्टवेयर है जिसे आप download  करते हो आपने देखा होगा की बहुत सारे  सॉफ्टवेयर ऐसे होते है की उसको डाउनलोड करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते है मतलब की वो सॉफ्टवेयर paid  सॉफ्टवेयर होते है ,अगर आप उसे पैसे देकर खरीद रहे हो तो वो पैसा सॉफ्टवेयर बनाने वालो के पास जाता है  तो इस तरह से सॉफ्टवेयर से पैसा कमाते है 

आप भी ऐसे ही कोई सॉफ्टवेयर बना सकते है और इसे बेचकर ढेरो सारा  पैसा कमा सकते है अगर आप ऐसा करना चाहते है तो आपको कई बातो का ख्याल रखना जरुरी है। 

सॉफ्टवेयर बनाने के लिए सबसे important चीज ये है की  आपको कोई न कोई Programming Language  आना चाहिए तभी आप सॉफ्टवेयर बना सकते है जैसे की C ,C++,JAVA PHP,PYTHON,ANDROID  और .NET इत्यादि  सबसे पहले Programming  Language  सिख ले। 

अब  आपको Programming Language के बारे में कुछ बताता हु जिसे की आपको लैंग्वेज सिलेक्शन करने में मदद मिलेगा।

  Programming  Language सीखे 

C : मै  आपको बता दू की C  Language  सभी लैंग्वेजेज का बेस मन जाता है यह language  सबसे पुराना  है अगर आप कोई भी language  सिख रहे हो तो बेहतर होगा की सबसे पहले आप थोड़े बहुत C  लैंग्वेज के बारे में जान ले क्यूंकि पूरा बेस इसी लैंग्वेज पर   होता है

JAVA  :  यह  language  C++  में कुछ बदलाव करे के बनाया गया है यह एक बहुत ही बढ़िया और secure  लैंग्वेज है जिस से बहुत तरह का सॉफ्टवेयर  बनते है जैसे की  Desktop  Application ,Web  Application इत्यादि।
यह language  Sun micro system के द्वारा 1995  में बनाया गया था।

Python : पाइथन भी एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिस से वेब एप्लीकेशन बनाया जाता है यह लैंग्वेज बाकि और लैंग्वेज के रेस्पेक्ट में आसान है जिसे काम समय में आसानी से सीखा जा सकता है।

PHP :PHP  भी एक programming  language  है जिसका प्रयोग भी हम software  बनाने में करते है इस से web application  बनाया जाता है

 software  के कितने  टाइप्स होते है 

Software  दो types  के होते है उसके बारे में हम कुछ जानते है -

1. System  Software 
2. Application  Software 

System Software : इस टाइप के सॉफ्टवेयर से computer  सिस्टम को मैनेज करने के लिए उसे किया जाता है जितने भी बड़े बड़े काम computer  में किये जाते है इसी टाइप के सॉफ्टवेयर से किया जाता है 
जितने भी कंप्यूटर के अंदर softwrae  होते है उनका कुछ न कुछ काम होता है जैसे की हम बात करे antivirus  की इसका काम है की आपके computer  को virus  से बचाये तो एंटीवायरस भी एक तरह का system  software  है। 

ये प्रोसेस मैनेजमेंट को कंट्रोल करने के लिए उपयोग किया जाता है। 

computer  के अंदर जितने files  and  documents  होते है उसको मैनेज किया जाता है 

Application Software :यह software  किसी खास काम के लिए बने होते है application  software System  Software के अंदर काम करता है अगर हम इसे किसी उदाहरण से समझाए तो अच्छे से समझ सकते है 
जैसे की डॉक्यूमेंट बनाना ,फोटो एडिट करना ,म्यूजिक सुनना ,गेम खेलना ,वेब ब्राउज़िंग करना   इस तरह के कार्यो को करने के लिए प्रयोग में  लाये जाने वाले सॉफ्टवेयर को application  सॉफ्टवेयर कहते है। 

 Software  को लोगो तक कैसे पहुंचाए 

software  बनाने  बाद आप अपने सॉफ्टवेयर को कैसे बेंचे या सॉफ्टवेयर को लोगो तक कैसे पहुंचाए तो आपने अगर कोई application  सॉफ्टवेयर बनाया है तो आप अपने स एप्लीकेशन को एंड्राइड play  store  में upload  कर सकते है ,अगर आपके पास वेबसाइट है तो आप अपने वेबसाइट के जरिये अपने सॉफ्टवेयर को advertise  कर सकते है और अपने सॉफ्टवेयर को sell  करने के लिए किसी डिजिटल  पेमेंट सिस्टम का उपयोग कर सकते हो। 




ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng