अंग्रेजी बोलना कैसे सीखे बिना किसी कोचिंग और टूशन के
हम सब जानते है की अंग्रेजी का क्या इम्पोर्टेंस है आज कल आप बिना अंग्रेजी के कुछ नहीं कर सकते मतलब आप कर तो सकते है पर बहुत कठिनाईया झेलना पड़ सकता है। तो हम आज बात करेंगे की बिना कोचिंग के और बिना इंस्टिट्यूट के अंग्रेजी कैसे सिख सकते है।
अंग्रेजी पढ़ना और समझना अलग बात है पर अंग्रेजी बोलना अलग है आपने देखा होगा की आप आसानी से अंग्रेजी पढ़ सकते हो आसानी से लिख सकते हो पर आप बोलने में हिचकिचाने लगते हो तो ऐसा क्यों होता है
बहुत से लोगो को मानना है की अगर आप ग्रामर में अच्छे हो तभी आप अच्छे से बोल सकते हो पर ये कहना सत प्रतिशत सही नहीं है आपको आना चाहिए english grammer.
आप सिंपल ये सोच सकते हो की हम हिंदी बोलते है तो क्या हमें हिंदी ग्रामर अच्छे से आती है तो हम पते है की नहीं
तो इसका मतलब हम बिना हिंदी ग्रामर के हिंदी बोल सकते है तो अंग्रेजी क्यों नही
अंग्रेजी बोलने के लिए क्या करे
कुछ चीजे है जिसे आपको ध्यान में रखना होगा जैसे-
1 . आपको अंग्रेजी समझने और सुनने के अलावा खुद से बोलना बहुत जरुरी है जिस से की आपको अच्छे अंग्रेजी बोलने में मदद मिलेगा। सवाल ये होता है की अंग्रेजी बोले किस से अगर आप अपने दोस्तों से नहीं बोल सकते तो कोई बात नहीं आप अपने आप से बोलना सुरु कर दे
2 . अंग्रेजी बोलने में सबसे बड़ा समस्या होता है शब्द हम शब्द का सलेक्शन करने लगते है जिसके कारण हम हिचकिचाने लगते है तो इससे अच्छा है की हम बहुत ही सिंपल वर्ड का इस्तेमाल करे
3 . आप जब भी नया शब्द सीखे तो कोसिस करे की उसे अपने वाक्य में इस्तेमाल करे जिसे की आपको आदत हो जाएगी।
4 . सबसे बेहतर तरीका है की आप अपने दोस्तों के साथ अंग्रेजी में डिसकस करे या फिर आप कस्टमर केयर से बात कर सकते है अगर इतना भी आप नहीं कर सकते है तो कम से कम खुद से शीशे के सामने खड़े होकर खुद से बात करे।
5 . सबसे महत्वपुर्ण बात होता है की जो कुछ भी आप बोल रहे हो आपके पास उसके बारे में कन्टेन्ट होना चाहिए तभी आप उस चीज के बारे बोल सकते है खासकर अंग्रेजी सिखने वाले के साथ ये होता है की अचानक से कोई टॉपिक दे दिया जाता है उसके बारे में आपको जादा पता नहीं होता है तो ऐसे केस के आप में घड़बड़ा जाते हो तो अच्छा होगा की आप जो कुछ भी बोले उसके बारे में आपको पता होना चाहिए।
5 . सबसे महत्वपुर्ण बात होता है की जो कुछ भी आप बोल रहे हो आपके पास उसके बारे में कन्टेन्ट होना चाहिए तभी आप उस चीज के बारे बोल सकते है खासकर अंग्रेजी सिखने वाले के साथ ये होता है की अचानक से कोई टॉपिक दे दिया जाता है उसके बारे में आपको जादा पता नहीं होता है तो ऐसे केस के आप में घड़बड़ा जाते हो तो अच्छा होगा की आप जो कुछ भी बोले उसके बारे में आपको पता होना चाहिए।
अपने दिमाग को अंग्रेजी में सोचने के लिए कैसे तैयार करे।
आपने देखा होगा की जो लोग अंग्रेजी वातावरण में रहते है वो लोग बहुत आसानी से अंग्रेजी बोल लेते है तो इसका मतलब ये नहीं की वो काफी जानकर होते है बस उनका वातावरण का सेटअप उस तरह का होता है।
अगर आप उस तरह के वातावरण में नहीं रह रहे हो तो आप खुद से उस तरह का वातावरण तैयार कर सकते हो जैसे की -
अगर आप मूवी के शौक़ीन है तो बस आप इतना करे के मूवी को अंग्रेजी के SUBTITLE के साथ देखने का कोसिस करे और समझने का कोसिस करे। अगर आप अंग्रेजी में देख सकते हो तो ये आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।
आप सीरियल देखते हो या जो कुछ भी देखते हो आप कोसिस करे की अंग्रेजी में देखे।
न्यूज़ पेपर पढ़ने की आदत डालो और समझने की जो भी शब्द आपको लगता है की उसके बारे पता नहीं है तो आप उसको अपने दोस्तों से या फिर अपने फ़ोन से ढूंढो और कही लिख लो या एक दो बार अपने सेंटेंस में प्रयोग कर लो जिससे की वो शब्द आपके दिमाग में आ जायेगा।
अंग्रेजी में सोचना चालू कर दे जो कुछ भी आप सोचते हो कोसिस करे की अंग्रेजी में सोचा जाये।
अपने गलतियों से घबराये नहीं
अगर आपने गलतियाँ नहीं किया तो इसका मतलब आप अंग्रेजी सिख नहीं रहे है तो इसका मतलब है की अगर आप बोल रहे हो तो ये न सोचे की मैंने सेंटेंस गलत बोल दिया या शब्द गलात प्रयोग कर दिया ये छोटी छोटी चीजे समय के साथ अपने आप सुधर जायेगा तो ये कोई बहुत बड़ा समस्या नहीं है।
पहले दिन से परफेक्शनिस्ट बनने का कोसिस न करे
अक्सर ये होता है की लोग पहले दिन से ही अपने आप को परफेक्शनिस्ट करना चाहने लगते है तो ऐसा न करे ऐसा बिलकुल नहीं है की अगर आप फटाफट अंग्रेजी बोल रहे हो तो आपको अच्छा अंग्रेजी बोलने वाला मन जायेगा मटर ये करता है की आप अपने चीजों को किस तरह समझा रहे है आराम से बोल रहे है और वो चीजे समझ आ रही है तो इस से बेहतर कुछ नहीं है।
सबसे बड़ा समस्या खासकर हमारे देश में लोग क्या सोचेंगे
वो कहते नहीं है की लोग क्या सोचेंगे वो भी हम सोचे तो वो क्या सोचेगे ऐसा बिलकुल नहीं है की अगर आप अंग्रेजी बोलते समय कुछ गलतिया कर दिए तो लोग बैठकर यही नहीं सोचेंगे की आपने गलतिया किया।
तो अच्छा होगा की इस तरह के चीजों को अपने दिमाग से निकल दे।
आप जो बोलना चाहते हो खुलकर बोलो इससे आपको आत्मविश्वास बढ़ता है और आप और आगे की तरफ बढ़ते है।
ENGLISH ग्रामर पर ज्यादा ध्यान न दे
बहुत से लोग ये सोचते है की आपको इंग्लिश ग्रामर में एक्सपर्ट हो चाहिए अगर आपको अंग्रेजी बोलना है तो इसके चकर में महीनो महीनो तक इंग्लिश के कोचिंग लेते रहते है और आख़िरकार परिणाम आता है की आप ढंग से दो लाइन अंग्रेजी नहीं बोल पा रहे हो। अंगलिश को आप सिलेबस नहीं समझो इसे आप एक एंटरटेनमेंट का हिस्सा समझो मै आपको बता दू की कोई भी इंस्टिट्यूट आपको अंग्रेजी बोलना नहीं सीखा सकता जब तक की आप नहीं चाहते हो आप अंग्रेजी सीखते रहोंगे सीखते रहोगे और सीखते रह जाओगे।
बेहतर और आसान होगा की आप बेसिक ग्रामर का ज्ञान ले ले और कोसिस करे बोलने का और शुरुआत में बहुत ही सिंपल शब्द का इस्तेमाल करे और आप धीरे धीरे अच्छे अंग्रेजी बोलने लगोगे।
आखिरकार हमने क्या सीखा इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद
हम हमेशा अपने जिमेदारियो से दूर होना चाहते है इससे आप अपने सफलताओ से पीछे रह जाते है तो हमें ध्यान में रखना चाहिए की जो चीज करने से ही आपको सफलता मिलेगी तो आप उस से परहेज न करे। अगर आप बिना अंग्रेजी बोले अंग्रेजी नहीं बोल सकते तो क्यों न हम ये ठान ले की हमें अंग्रेजी बोलना ही है चाहे मध्यम कोई भी हो अगर आप ऐसे करने में सक्षम हुए तो कोई नहीं आपको अंग्रेजी बोलने से रोक सकता है।
Sign up here with your email
ConversionConversion EmoticonEmoticon