नौकरी और जॉब पाने के लिए क्या करे | इंटरनेट पे काम कैसे खोजे


अपनी पढाई समाप्त करने के बाद सभी लोगो का सपना होता है  की वो जॉब करे जिस से की हम अपने सीखे हुए हुनर को इस्तेमाल कर सके और अपने पैरो पे खड़ा हो सके। तो आज के इस लेखन में हम जानेगे के की जॉब इंटरनेट के जरिये कैसे ले। मै आपको बता दू की आज कल जॉब लेना आसान नहीं रह गया चाहे वो सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट जॉब हो, सही नौकरी लेना आज के दिन में काफी चुनौती साबित हो रहा  है।
बहुत से श्रोता को ये पता नहीं होता है  की जॉब के लिए फॉर्म कैसे भरे या जॉब के लिए कंपनी में कैसे जाये। आज मै  आपको बताऊंगा की सही रास्ता क्या हैं  जॉब लेने का।

जॉब के लिए इंटरनेट का सही इस्तेमाल करना जरुरी है

आज कल नये  नये  उद्योग शुरू हो रहे हैए नये  नये  कंपनी खोले जा रहे है नयी नयी स्टार्ट-उप  हो रहे है तो काम की कमी तो नहीं है इसके बावजूद भी युवा वर्ग के लोगो को काम नहीं मिल रहा है इसका मुख्य कारण है सही  जानकारी का  नहीं होना। आज कल जितनी भी कंपनियां है सब के सब विज्ञापन के सहायता से लोगो को बुलाने का काम करती है तो आपको पता होना चाहिए की नौकरी के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कैसे करे। चलिए जानते है की इंटरनेट का इस्तेमाल कैसे करे नौकरी पाने के लिए। . 

1. रिज्यूमे  बनाये :


सबसे पहला स्टेप आपका है की आप पहले बेहतर रिज्यूमे बना ले  हमने बेहतर रिज्यूमे बनाने को कहा मतलब ये है की आपके जॉब के लिए आपका बेहतर  रिज्यूमे भी आपको मदद करेगा । बहुत से लोगो को ये पता नहीं है की रिज्यूमे क्या होता है तो मै  पहले ये बताता हु की रिज्यूमे होता क्या है। 

रिज्यूमे क्या होता है 

रिज्यूमे वह डॉक्यूमेंट है जिसका  इस्तेमाल आप अपने किये गए पढाई  और आपके द्वारा किये कार्यो को दर्शाने के लिए करते है है अतः रिज्यूमे का इस्तेमाल अपने ब्यक्तिगत जानकारी और अपने कार्यो को दिखने के लिए करते है सीधा शब्दों में बोला जाये तो आप जब कभी इंटरव्यू के लिए जाते हो तो आपको सबसे पहले अपने रिज्यूमे जमा करने को बोला जाता है इसके बाद ही आपका इंटरव्यू हो पता है। तो आप समझ गए होंगे की आपके लिए रिज्यूमे कितना महत्वपूर्ण है। 

बेहतर रिज्यूमे कैसे बनाये 

ये सच है की आपका   15 साल और 20 साल और हो सकता है इस से भी ज्यादा का मेहनत उस 2 पन्ने  के रिज्यूमे से हो रहा होता है। अगर आपके उस 2 पन्ने में कुछ दिख गया तो आपका सिलेक्शन हो जाता है और अगर कुछ नहीं दिखा तो आपका रिजेक्शन हो जाता है इसका मतलब ये है की उस 2 पन्ने  का महत्व आपके नौकरी पने में बहुत ही ज्यादा है तो सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए की बेहतर रिज्यूमे कैसे बनाये।

रिज्यूमे बनाते समय कुछ बाते  है जो की आपको ध्यान रखना चाहिए 

1 . सबसे पहला बात आपको धयान में रखना है वो है की आपका रिज्यूमे ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए अगर आप फ्रेशर है तो एक पेज का या ज्यादा से ज्यादा 
दो पेज का होना चाहिए अगर आपको अपने काम का अनुभव है तो आपका रिज्यूमे दो पेज या उससे ज्यादा हो सकता है। 
2 . रिज्यूमे में अपने पढाई और अपने करियर से जुड़े बाटे होना चाहिए और अपने कौशल के बारे में होने चाहिए जो की स्पस्ट रूप से दिखने में आ रहा हो। 
3 . अपने करियर ऑब्जेक्टिव में साफ साफ स्पस्ट होना चाहिए की आप किस तरह का जॉब सर्च कर रहे हो और आपने  क्या किया है और आगे क्या करने का प्लान है। 
4. अगर आप अनुभवी है तो इसके बाद अपने कार्य के बारे में बताये और आपका क्या भूमिका था आपके अपने कार्य में वो बताये।
5 . यदि आप फ्रेशर हो तो आप अपने कॉलेज में जो भी किया है उसके बारे में लिखो 
6 . जिस तरह के जॉब के लिए आप गए हो उस से रिलेटेड अगर आपके बारे में कोई सर्टीफिकेट हो तो उसे दर्शाये। 
7 . अपने कार्यो के विवरण के बाद अपने क्वालिफिकेशन को लिखे शुरुवात बेसिक शिक्षा से करे और अपने ऊपर क्वालिफिकेशन के ली जाये। 
8 . और अंत में अपने जानकारियों को सत्यापित करने वाला डेक्लरेशन वाला लाइन लिखे और हस्ताक्षर करे । 

अब आपका रिज्यूमे बन  कर तैयार है इस रिज्यूमे का उपयोग कर सकते है। 

2 . इंटरव्यू के लिए अपना रिज्यूमे जॉब पोर्टल पर अपलोड करे 

रिज्यूमे बनाने  के बाद आपको अपना रिज्यूमे किसी भी अच्छे जॉब पोर्टल वेबसाइट पर अपलोड करना होता है जिस से की आपको जानकारी मिलती है की आपके लिए काम है और आप इंटरव्यू के लिए आ सकते हो कंपनी में तो इसके लिए सबसे पहले आपको जॉब पोर्टल के वेसीते पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाना होगा इसके बाद आप पाना रिज्यूमे अपलोड कर सकते है। मै  कुछ जॉब सर्च पोर्टल वेबसाइट का नाम दे रहा हु जहा जाकर आप आसानी से अपना प्रोफाइल बना सकते है -
  • www.naukari.com 
  • www.monsterindia .com 
  • www.hashjob.com 
  • www.glassdoor.com 
  • www.shine.com 
इसके अलावा भी बहुत सारे वेबसाइट मिल जायेंगे जहा आप आसानी से अपना प्रोफाइल बना सकते है। 

3. अपना रिज्यूमे दोस्तों या कम्पनियो के  साथ शेयर करे 

बहुत तरह का जॉब होता है जो की आपको अपने दोस्तों के जरिए पता चलता है तो बेहतर ये होगा की आप अपने रिज्यूमे दोस्तों के email कर दिया करे ताकि आपके जॉब सर्च में मदद मिल सके। 
आप अपना रिज्यूमे डायरेक्ट कंपनी के वेबसाइट पर जाकर अपना रिज्यूमे शेयर कर सकते हो 

4. इंटरनेट के साथ अपडेट रहे 

समय समय पर आप अपने email चेक करते रहे ताकि किये गए मेल का रिस्पांस दे सके आप गूगल के जरिये भी जॉब का पता लगा सकते हो। कही ऐसा न हो की आप अपना प्रोफाइल बना कर बैठे हो और मेल चेक नहीं कर रहे हो तो आपको एक्टिव रहना होगा समय समय पर मेल चेक करते रहे।

5. अच्छे तरीको से इंटरव्यू दे 

आप चाहे जितना भी नॉलेज रखते हो पर आप इंटरव्यू में सही जवाब नहीं देते हो तो आपका सलेक्शन नहीं हो पता है तो इसलिए सबसे अहम् बात है की आपका इंटरव्यू देने का तरीका अच्छा होना चाहिए। जैसे की कुछ बातो पर आप ध्यान दे सकते हो अगर आप किसी कंपनी में जा रहे हो तो आपको उस कंपनी के बारे में पता होना चाहिए की कंपनी क्या करती है कितना का turnover है। और छोटी छोटी चीजों को ध्यान में रखना चाहिए इंटरव्यू के समय जैसे की वेल dressed हो आप नाख़ून कटे होना चाहिए बल छोटे होने चाहिए और आत्मविश्वास के साथ दीनतेर्विएव देना चाहिए।

इंटरनेट से जानकारी कैसे ले और इंटरनेट से पढाई कैसे करे 

हमने ऊपर के लेखन में लिखा है की आप इंटरनेट के जरिये  नौकरी कैसे खोजे। अंततः मै  आपको ये बता दू की इंटरनेट का इस्तेमाल केवल जॉब खोजने के लिए नहीं करे आप इसका इस्तेमाल पढाई के लिए भी करे। जैसे की आप अगर कही इंटरव्यू के लिए जा रहे हो तो उस से पहले आप अपने कोर्स को पढ़ ले इंटरनेट के जरिये। आख़िरकार देखा जाये तो इंटरनेट का इस्तेमाल आप सब कुछ में कर सकते हो चाहे वो पढाई की जानकारी हो या समाचार की जानकारी हो या फिर किसी भी तरह का जानकारी आपको मिल सकता है  बस आपको सही से इस्तेमाल करना आना  चाहिए। 


ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng