बवासीर (piles) का सबसे अच्छा इलाज
बवासीर की शिकयत आजकल आम बात हो गयी है अनियमित खान पान से लोगो ऐसी शिकयत आ रही है। मुझे भी बवासीर की शिकयत लगभग १० साल से है मैंने बहुत जगह इसका इलाज कराया बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ. जब तक दवाई खाओ तब तक ठीक रहता है फिर वहीं दिक्कत।कुछ महीनो पहले मैं दिन-दयाल हॉस्टपीटल गया वहा पे यूनानी दवाइयों का एक सेंटर है मैंने वह दिखाया उन्होंने दवाइयाँ दे दी लेकिन उस से मुझे कुछ खास फायदा नहीं हुआ तब मैं दुबारा वहाँ गया वहाँ बात करने मुझे डॉकटरो ने मुझे सलाह दी की तिब्बिया कॉलेज में बवासीर के एक्सपर्ट डॉक्टर्स है एक बार वहाँ भी आप दिखा लीजिये अब मैं वहाँ दिखा रहा हूँ मुझे काफी फायदा हुआ है ।
तिब्बिया कॉलेज करोलबाग़ कैसे पहुंचे
तिब्बिया कॉलेज को आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज के नाम से भी जाना जाता हैं इस कॉलेज का उद्घाटन 1921 में महात्मा गांधी ने किया था। Delhi सरकार ने भी इसे विश्वविद्यालय के रूप में विकसित की घोषणा की की है। तिब्बिया कॉलेज में जानकारी के लिए आप विकिपीडिया का पेज देखेकहाँ है तिब्बिया कॉलेज (address )
तिब्बिया कॉलेज
अजमल खान रोड, करोल बाग़
नई Delhi, Delhi
बवासीर का इलाज कैसे होता है तिब्बिया कॉलेज में
सोमवार से शनिवार आप सुबह 8 -9 बजे तक यहाँ पहुंच जाइये ऐसा करने से आप को काम line लगाना पड़ेगा क्यूंकि इंडिया में हॉस्पिटल में भीड़ होना आम बात है।
1. सबसे पहले पर्ची बनवाए
2 . पर्ची बनवाने के बाद आप को बवासीर का डिपार्टमेंट ढूँढना पड़ेगा जो आप को कोई आसानी से कोई नहीं बताएगा कहाँ है (मेरे साथ तो यही हुआ था ) हा आप गार्ड से पूछ सकते है वो बता देगा
3. इसके लिए आप को शल्य (सर्जरी) डिपार्टमेंट की तरफ जाना होगा।
4. यहाँ पर आप खड़े हुए लोगो से पूछ सकते है की भाई बवासीर का डिपार्टमेंट यही है क्या लोग यहाँ पे तो बता ही देंगे
5.यहाँ पे पर्ची जमा कर दे आप का नंबर लगा देंगे
6. आप का जब नंबर आये तो डॉक्टर आप को बुला लेंगे
7. वो आप का फिजिकल निरक्षण करेगा आप के बवासीर के सेवेरिटी का पता लगाएंगे और उस हिसाब से पता लगाएंगे कि ऑपरेशन करना है या दवा पे ठीक हो जायेगा
8. अगर बहुत सीवियर ना हो तो आप को दवाई लिख के देंगे
9. वहाँ पे दवाई भी free में मिलती है
10. पर्ची लेके लाइन में लग जाइये दवा ज्यादातर यही मिल जाएगी
11. डॉक्टर के बताये हुए तरीके से दवा लीजिये और खुश रहिये
अगर आप को इस से फायदा हो तो कमेंट जरूर कीजिये निचे हमे ख़ुशी होगी
6. आप का जब नंबर आये तो डॉक्टर आप को बुला लेंगे
7. वो आप का फिजिकल निरक्षण करेगा आप के बवासीर के सेवेरिटी का पता लगाएंगे और उस हिसाब से पता लगाएंगे कि ऑपरेशन करना है या दवा पे ठीक हो जायेगा
8. अगर बहुत सीवियर ना हो तो आप को दवाई लिख के देंगे
9. वहाँ पे दवाई भी free में मिलती है
10. पर्ची लेके लाइन में लग जाइये दवा ज्यादातर यही मिल जाएगी
11. डॉक्टर के बताये हुए तरीके से दवा लीजिये और खुश रहिये
अगर आप को इस से फायदा हो तो कमेंट जरूर कीजिये निचे हमे ख़ुशी होगी
Sign up here with your email
ConversionConversion EmoticonEmoticon