आपको पता होना चाहिए की आज कल रोजगार का क्या स्थिति है हमारे देश में। बहुत सारे नौजवानो को नौकरी नहीं मिलती है चाहे उनकी क्वालिफिकेशन कितनी भी हो। उनके क्वालिफिकेशन के हिसाब से उनको जॉब नहीं मिल रही है। आपके से साथ कुछ अनुभव शेयर करूँगा जो आपको जॉब दिलाने मदत करेगी
आईटी सेक्टर में जॉब कैसे ले
आज इंडिया का बहुत बड़ा हिस्सा आईटी सेक्टर में जॉब करता है पर इसके बावजूद भी काफी लोग बड़ी डिग्री करने के बावजूद भी जॉब नहीं ले प रहे है। बहुत ही काम शहर है इंडिया में जो बड़ी स्केल पे आईटी सेक्टर में लोगो को जॉब देती है जैसे की बंगलोर,नॉएडा ,गुड़गांव ,पुणे ,हैदराबाद। आपको बता दे की एक्सपर्ट का मानना है की अच्छे स्किल न होने के कारण कंपनी में एम्प्लोयी की कमी है। आपको कुछ शहरो का सच्चाई बताऊंगा की वहाँ जॉब कैसे मिलते है और अगर वहाँ जॉब लेना है तो आपको क्या करना होगा।
आईटी सेक्टर में जॉब के लिए क्या करे
सबसे पहले आपको अपने कम्युनिकेशन स्किल पे ध्यान देना होगा क्यूंकि आपको जॉब तभी मिलेगी जब आप इंटरव्यू पास करेंगे तो पहला स्टेप होना चाहिए की आपको अच्छे से बोलना आना चाहिए। और जहा तक की आज कल की बात है तो आपको इंग्लिश आना बहुत जरुरी है। आप ये मान कर चलो की अगर आप अच्छे लइंग्लिश बोल लेते हो तो आपको जॉब मिलने का चान्सेस बहुत ही ज्यादा होगा। हा ये जरुरी है की आपको ओ चीजे आना चाहिए जिसके लिए आपको कपंनी ने बुलाया है जैसे की अगर आप किसी टेक्निकल जॉब के लिए जा रहे हो तो आपको टेक्निकल चीजे आना चाहिए।
एनसीआर में टेक्निकल जॉब कैसे ले
अगर आप एनसीआर में रहते हो और जॉब सर्च कर रहे हो तो आप ये मान के चलो की आपको बहुत सारे चीजे ऐसे मिलेंगे जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होगा जैसे की अगर आप जॉब इंटरनेट से सर्च कर रहे हो और इंटरव्यू के लिए जा रहे हो तो बहुत बार ऐसा भी होगा की आपको बताया क्या गया है वेबसाइट पे और वह जाने के बाद हो क्या रहे है बहुत सारे कंपनी तो ऐसे है की आपको इंटरव्यू के लिए बुला लेगे और इसके बाद बोलेंगे की आपको और टेक्निकल नौलेजे की जरुरत है और हमारी कंपनी आपको नॉलेज बढ़ाने ने में मदद करेगी।
इंडिरेक्टली वो ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होती है और आपको पैसे देने के लिए बोलेगी और बताएगी की हमारी कंपनी आपको जॉब देगी कोर्स पूरा होने के पर ऐसा नहीं होगा।
जहां तक मेरा अनुभव है की आपको सबसे पहले कंपनी की पहचान होनी चाहिए जहां आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हो।
जहा तक की एनसीआर की बात है तो मेरे हिसाब से आपको अगर रेफरेन्सेस है तो आप जॉब आसानी से ले सकते हो अगर आपका कोई रेफरेन्सेस नहीं है तो हो सकता है की आपको बहुत बार सुनने को मिले you have to leave for the day we will call you latter. और आप उनका कॉल का इंतजार महीनो तक कर रहे हो।
जरुरी बाते जो इंटरव्यू के टाइम ध्यान रखे
अगर आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हो तो आपको कुछ चीजे ध्यान में रखना चाहिए जो की आपको इंटरव्यू अच्छा होने में मदद करता है।
1 .आपको एक प्रॉपर इंटरव्यू यूनिफार्म में होने चाहिए जैसे की आपको जूते पोलिश हो और आपके कपडे प्रेस हो।
2 . आप कॉन्फिडेंट दिखे जिस से की सामने वाला आपको नोटिस कर सके की आप कॉन्फिडेंस हो।
3 . interviewer के सामने कोई ऐसी हरकत न करे ताकि उसे ओड लगे जैसे की आप ज्यादा कम्फर्टेबली ना बैठे पैर ना हिलाये इत्यादी।
4 . interviewer के साथ eye कांटेक्ट बनाये रखे और जवाब अच्छे और सहज तरीके से दे।
5 . इंटरव्यू समाप्त होने के बाद अगर आपके पास कोई सवाल है तो हम्बल तरीके से पूछे।
Sign up here with your email
ConversionConversion EmoticonEmoticon