Apne Android Phone se Virus Kaise hataye

आजकल Android  Phones  का जमाना है।  लगभग हर किसी के पास आज एंड्राइड स्मार्टफोन है।  Android  Linux  architecture  पर बने होने की वजह से कुछ मामलो में सेफ है फिर भी VIRUS  आने के चान्सेस रहते है।  Android  phone  में वायरस मोस्टली नए एप्प्स  इनस्टॉल करते वक़्त आते हैं।  आइये जानते है की आप अपने एंड्राइड फ़ोन में वायरस आने से कैसे बचा सकते है।

1. Android  phones  से वायरस कैसे हटाये ?

Android फ़ोन में से वायरस हटाने  के  लिए आपको  Android  Play  Store से एंटीवायरस इनस्टॉल करना पड़ेगा।  "AVG Antivirus" और "Lookout" दोनों अच्छे antivirus  है जिन्हें आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है  लेकिन एंटीवायरस डाउनलोड करने से पहले आपको अनजाने अप्प्स को डाउनलोड होने से रोकना होगा। सभी एंड्राइड फ़ोन्स में unknown  Apps  को डाउनलोड से रोकने के लिए एक ऑप्शन होता है जिसे untick  करना होता है।

कैसे रोके अनजाने एप्लीकेशन को Android  फ़ोन में डाउनलोड होने से 

सबसे पहले अपने फ़ोन के सेटिंगस में जाये >>  Lock Screen  and  Security >> Unknown  Sources  ऑप्शन को untick  करे

2. Android  Play Store से "Lockout antivirus" डाउनलोड करे। 



अपने एंड्राइड फ़ोन में गूगल प्ले आइकॉन पे क्लिक करे

सर्च ऑप्शन में जाये और "lookout security" सर्च करे




सर्च रिजल्ट्स में से लुकआउट सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस एप्लीकेशन को सेलेक्ट करे और डाउनलोड करे
इस एंटी वायरस में बहुत सारे स्कैनिंग फीचर्स है जैसे एप्प्स  स्कैनिंग , डाटा स्कैनिंग फॉर viruses, यह एंटीवायरस program  आपके फ़ोन से  virus हटा देगा।


3. AVG  एंटीवायरस: Android  Phone से वायरस हटाने के मामले में AVG एंटीवायरस एक पॉपुलर एप्लीकेशन है।  लुकआउट सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस के अलावा आप इस एप्लिकेशन को इनस्टॉल कर सकते है


किसी भी और मदद के लिए हमे कमेंट करे अगर आप को यह पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर करे
Previous
Next Post »