SBI Cash Deposit Machine se Cash Deposit kaise kare

State Bank of India ( SBI ) इंडिया का सबसे बड़ा बैंक है, ग्राहकों की संख्या  आधार पर।  इसलिए जब भी कभी बैंक जायो यहाँ भीड़ ही लगी  रहती है।  अगर आप अपने पैसे भी जमा कराने जायो तब भी आप को भीड़ का सामना करना  पड़ता है। इस भीड़ से बचाने के लिए आज मै आप को बताने जा रहा हु की आप SBI के कैश  डिपाजिट मशीन से  पैसे कैसे जमा करा सकते है।


किसी के SBI अकाउंट में Cash Deposit  Machine  से पैसा जमा कराने  के लिए आपको क्या चाहिए ?

अगर आप किसी के भी अकाउंट में पैसा डालना चाहते है जिसका SBI  में account  है तो आपको उस अकाउंट से लिंक्ड फ़ोन नंबर भी पता होना चाहिए, जब आप कैश  डिपाजिट का बटन दबाते है तो मशीन सबसे पहले आप से  ब्यक्ति के अकाउंट से लिंक्ड फ़ोन नंबर मांगेगी जो आप को कीपैड के मदद से डालना होगा। इसके अलावा आप के  पास उस ब्यक्ति का अकाउंट नंबर भी होना चाहिए अगर आप के पास इस बात की भी जानकारी है के यह  किस नाम से है तो आप मशीन में डाली हुई जानकारी को जांच भी पाएंगे जैसे ही आप मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर बताएँगे आप को उस ब्यक्ति का नाम मशीन पर दिख जायेगा और एक पर्ची निकलेगा जिसपे अकाउंट नंबर लिखा होगा। यह सब होने के बाद मशीन आपसे डिपाजिट करने के लिए कहेगी मशीन में एक डब्बा खुलेगा जिसमे आपको अपने नोट रखने होंगे मशीन उसको गिनेगी और नोट के सही होने का पता लगाएगी और आप का  पैसा डिपाजिट हो जायेगा और सब कुछ सही तरीके  से होने पर आप को रशीद भी मिलेगी.



SBI  CASH  DEPOSIT MACHINE ( CDM )  लिमिट | SBI  कैश  डिपाजिट मशीन लिमिट

आजकल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ज्यादातर बैंको में कॅश  डिपाजिट मशीन लगवा रही है जिस की मदद से आप बिना लाइन में लगे पैसे जमा करवा सकते है खास बात यह भी है की आप इस मशीन से एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 49,900 रूपए ही जमा करा सकते है। ज्यादातर एटीएमस की इतनी ही लिमिट है पर जिन एकाउंट्स में पैन कार्ड अपडेटेड है उनमे  आप दो लाख तक भी जमा कर सकते है।  सितम्बर 2016 में स्टेट बैंक ने लिमिट बढ़ा दिया था। अगर आप लिमिट से ज्यादा पैसा जमा करते है तो कैश  डिपाजिट मशीन पैसा टोटल करने के बाद, अगर आप का पैसा लिमिट से ज्यादा है तो उसे  वापस कर देगी और आप को दुबारा से पैसे जमा करने होंगे

SBI  के कैश  डिपाजिट मशीन से पैसे कैसे जमा कराये ?

SBI  के कैश  डिपाजिट मशीन में पैसा जमा करने के दो तरीके है

1. कैश डिपाजिट: जिसमे आप कैश पैसा डालते है

2.  कार्ड डिपाजिट: इसमें आप कार्ड से पैसा डिपाजिट करते है दूसरे अकाउंट में, यह एक तरह का ट्रांसफर होता है पैसे का एक अकाउंट से  दूसरे अकाउंट में।

मै  आप को बताने जा रहा हु पहले तरीके के बारे में जिस में आप कैश पैसा जमा करा रहे है

Step - 1: सबसे पहले DEPOSIT सेलेक्ट करे

Step - 2: उसके बाद भाषा चुने Hindi /English

Step -3: उसके बाद उसके अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर डाले  जिसके अकाउंट में पैसे  जमा कराने  है

Step -4: उसके बाद उस  ब्यक्ति का SBI  बैंक अकाउंट नंबर डाले

Step -5: उसके बाद मशीन पर उस ब्यक्ति का नाम शो होगा उसे पढ़े अगर नाम सही है तो कन्फर्म बटन पर क्लिक करे

Step - 6: अब कैश  डालने वाला बक्शा ओपन होगा उसमे अपना पैसा दाल दे, नोट सीधे होने चाहिए

Step -7: अब दुबारा कन्फर्म पे क्लिक करे

Step -8: मशीन का वो कैश  slot  बंद हो जायेगा और मशीन आपके के नोटों  लेंलें को गिनेगा और आपको नोटों का टोटल वैल्यू दिखायेगा अगर वो सही है तो आप को confirm  बटन पर क्लिक करना होगा

आपका ट्रांसक्शन ( लेन  देन  ) पूरा हो चूका है और आप को रशीद मिल जाएगी। अगर आप को रशीद मिल गयी तो आप उसे वेरीफाई कर लीजिये अगर सब सही है तो आप का कॅश डिपाजिट  तरीके से हो चूका है अब आप इस बात की ख़ुशी मना सकते है।

 नोट: कई बार मशीन नोट  नहीं पहचान पता तो वो आप का नोट वापस कर देगा। ऐसे कंडीशन में आप नोट को दुबारा डाल  सकते है।  ज्यादातर मशीन नोट पुराना  होने या मुड़ा  होने की वजह से बाहर  फेक देता है


अब  मै  आपको कैश  जमा करने के दूसरे तरीके के बारे में बतायूंगा जिसमे कैश  कार्ड स्वाइप करके जमा होता है

SBI Debit Card  से या ATM  Card  से cash  कैसे deposit  करे ?

STEP - 1: सबसे पहले कार्ड स्वाइप करे और बैंकिंग ( BANKING ) चुने

STEP -2: अपनी भाषा का चुनाव करे हिंदी/इंग्लिश या और कोई

STEP - 3: इसके बाद मशीन आपको मशीन पर  ENTER YOUR PIN*  दिखाई देगा जिसका मतलब है अब आपको अपना एटीएम पिन डालना होगा  अब आप अपना एटीएम पिन डालिये

STEP - 4: जैसे ही आप पिन डालेंगे एटीएम मशीन पर एक नया  स्क्रीन  जायेगा उस स्क्रीन पे आपको सेलेक्ट करना है डपोसित (DEPOSIT* )

STEP - 5: उसके बाद  मशीन के स्क्रीन पे  नए ऑप्शंस  आ जायेंगे वो पूछ रहे होंगे की अपना डिपाजिट टाइप बताइये आपको CASH DEPOSIT* पर क्लिक करना है

इसके  बाद आप  स्क्रीन पे एक लिखा हुआ आएगा जिसका मतलब है की आप 200 से ज्यादा नोट नहीं जमा कर सकते और आप 49,900  से ज्यादा जमा नहीं कर सकते

STEP - 6: अब आपको कन्फर्म (CONFIRM ) बटन पर क्लिक करना है

STEP - 7: उसके बाद मशीन का cash slot खुल जायेगा जिसमे आपको अपने नोट डाल देने है उसके बाद आपको Enter  बटन दबाना होगा

मशीन आपके  कैश की जाँच करेगा और अंत में आप के पास आप के डिपाजिट की summary सारांश आ जायेगा

STEP - 8 : जिसको आप को कन्फर्म करना होगा और आप के पास जमा पैसे की रशीद आ जाएगी।

अगर आपको और पैसे जमा कराने है तो यहाँ पर और options भी होंगे जैसे ऐड मोरे कॅश ( ADD MORE CASH ) इस बटन को क्लिक कर के आप और पैसे भी डाल सकते है।

लास्ट में कन्फर्म करने के बाद आप के पास जमा की हुई राशि की रशीद मिल  जाएगी।  इसका  मतलब है की आपने पैसे सही तरीके से जमा करा दिए

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप का धन्यवाद् , इस से जुडी कोई भी विचार आप कमेंट में लिख सकते है

* का मतलब है options भाषा सेलेक्ट करने के आधार पर ही आएंगे मेरे स्टेप्स इंग्लिश भाषा के लिए है

Previous
Next Post »